आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को इस तरह किया था प्रपोज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने अपने पति द्वारा प्रपोज करने को याद किया;

Update: 2021-02-03 15:24 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने अपने पति द्वारा प्रपोज करने को याद किया।

शेयर तस्वीर 2017 की न्यूयॉर्क ट्रिप की है, जहां आनंद उनके गालों को किस करते दिख रहे हैं, वहीं अभिनेत्री मुस्कुराते नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "एक वंडर ट्रिप पर , जहां मरे पति आनंद ने मुझे प्रपोज किया था।"

सोनम ने अहूजा से मई 2018 में शादी की थी।

Tags:    

Similar News