केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से एक कर्मचारी झुलसा

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पतनचेरु इलाके के औद्योगिक इलाके में केमिकल फैक्टरी में आग लगने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।;

Update: 2019-08-17 17:53 GMT

संगारेड्डी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पतनचेरु इलाके के औद्योगिक इलाके में केमिकल फैक्टरी में आग लगने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।

आग से झुलसे कर्मचारी को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्टरी में जिस वक्त आग लगी उस वक्त कर्मचारी फैक्टरी में ही मौजूद था, हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। 

आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें पास की केमिकल फैक्टरी तक पहुँच गयीं।  पुलिस के अनुसार आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग को आग बुझाने में लगभग दो घंटे लग गये। आग इतनी तेज थी कि फैक्टरी लगभग राख के ढेर में तब्दील हो गयी। 

Full View

Tags:    

Similar News