मथुरा में विदेशी महिला से लूटपाट करने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन क्षेत्र में विदेशी महिला से लूटपाट करने वाले फरार चल रहे इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया;

Update: 2019-11-03 22:00 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन क्षेत्र में विदेशी महिला से लूटपाट करने वाले फरार चल रहे इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले माह 18 अक्टूबर की रात बदमाशों ने चीन के हैनान की रहने वाली महिला झाओ जी जाई का पर्स और मोबाइल लूट लिया था। जिसमें उसका पासपोर्ट,100 चीनी मुद्रा एवं 20 हजार भारतीय मुद्रा थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस लखन सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दो अरोपियों गोलू एवं मयंक पुलिस के दबाव में पहले ही अदालत में समर्पण कर चुके हैं चौथा आरोपी सोहेल उर्फ तारे फरार चल रहा था । इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 15,000 का इनाम घोषित था।

प्रवक्ता ने बातया कि वृन्दावन पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरूकुल के सामने राजपुर बांगर के पास से सोहेल उर्फ तारे को गिरफ्तार कर उसके पास से 2850 रुपये की नकदी बरामद की। गोविन्द कुण्ड टीला निवासी बदमाश को जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News