कपडा व मोबाइल न मिलने से नाराज छात्रा ने छोड़ा घर

वैशाली होली पर कपड़े और मोबाइल न मिलने से नाराज वैशाली सेक्टर तीन में रहने वाली 10वीं की छात्रा रविवार दोपहर में घर छोड़ कर चली गई।;

Update: 2017-03-15 18:34 GMT

गाजियाबाद। वैशाली होली पर कपड़े और मोबाइल न मिलने से नाराज वैशाली सेक्टर तीन में रहने वाली 10वीं की छात्रा रविवार दोपहर में घर छोड़ कर चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी पता न लगने पर परिजनों ने इंदिरापुरम थाना में मामला दर्ज कराई। 48 घंटे बाद भी उसका कुछ पता न लगने पर परिजनों का बुरा हाल है।

मूल रूप से बिहार के जिला व थाना आरा ग्राम मिश्रौलिया के रहने वाले मनोज कुमार मिश्र सेक्टर तीन के एफ ब्लॉक में सपरिवार रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी निकिता वनस्थली पब्लिक स्कूल, वैशाली सेक्टर - दो में 10वीं की कक्षा है।

उन्होंने बताया कि रविवार को निकिता ने अपनी मां बबीता से होली पर कपड़े और मोबाइल फोन दिलाने की जिद की। बबीता ने परीक्षा खत्म होने के बाद कपड़े व मोबाइल फोन दिलाने का वादा किया, इससे निकिता नाराज हो गई और अपने कमरे में चली। बबीता ने सोचा निकिता कमरे में परीक्षा की तैयारी कर रही है, इसलिए वह दोपहर में होलिका पूजन के लिए चली गईं।

घर मे परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। करीब दो बजे निकिता बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। कहीं भी पता नहीं लगने पर पिता ने इंदिरापुरम थाना में गुमशुदगी मामला दर्ज कराई। मंगलवार को पिता ने स्कूल जाकर भी जानकारी जुटाई, लेकिन छुट्टी होने के कारण केवल शिक्षक मिले। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के पास निकिता की गुमशुदा होने की जानकारी भेज दी। 

Tags:    

Similar News