एमवे ने इस दिवाली को समग्र कल्याण के साथ रोशन किया
कंपनी ने च्फेस्टिवल थालीज् का आयोजन किया, जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले इसके डायरेक्ट रिटेलर्स/सेलर्स और उनके ग्राहकों के लिए एक विशेष वर्चुअल कुक अलोंग सत्र है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-11-13 09:53 GMT
रायपुर। त्योहारी सीजन के दौरान स्वस्थ खान-पान के महत्व को उजागर करने के प्रयास में देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने दिवाली की तैयारी के तौर पर अनूठी गतिविधियों की मेजबानी की।
कंपनी ने च्फेस्टिवल थालीज् का आयोजन किया, जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले इसके डायरेक्ट रिटेलर्स/सेलर्स और उनके ग्राहकों के लिए एक विशेष वर्चुअल कुक अलोंग सत्र है, जिसके साथ-साथ समग्र पोषण और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संतुलित आहार के लाभों पर भी जोर दिया गया पहल पर टिप्पणी करते हुए एमवे के रीजनल हैड-वेस्ट श्री देबाशीष मजूमदार ने कहा, च्च्भोजन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और त्योहारी सीजन के दौरान तो काफी विशेष मायने रखता है।