अलवर- सिकंदरा मेगा हाईवे पर एम्बुलेंस एवं कार की टक्कर​​​​​​​, दो की मौत

 राजस्थान में अलवर- सिकंदरा मेगा हाइवे पर राजगढ़ के पास एम्बुलेंस एवं कार की टक्कर से कार में सवार महिला एवं राहगीर की मौत हो गई;

Update: 2017-08-20 17:34 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर- सिकंदरा मेगा हाइवे पर राजगढ़ के पास एम्बुलेंस एवं कार की टक्कर से कार में सवार महिला एवं राहगीर की मौत हो गई।

टहला थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कल रात्रि को एम्बुलेंस की कार से टक्कर होने से कार में सवार माचाडी निवासी सविता एवं पैदल चल रहे गुड़गांव निवासी अरुण यादव की दर्दनाक मौत हो गई।

दोनों के शवाें का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News