अमरोहा: दीपावली के दिन हुए हादसों में 3 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिवाली के दिन हुए हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 12:19 GMT
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिवाली के दिन हुए हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजकीय राजमार्ग-51 गजरौला-चांदपुर के बीच रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कल शाम दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में बिजनौर के चांदपुर निवासी भूदेव सिंह के बेटे अश्विनी कुमार(24) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा बाईक सवार अमरोहा निवासी विकास और सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेरठ के जलालपुर निवासी गोविंद (38) की अमरोहा देहात इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जबकि सैदनगली थाना इलाके के मिलक निवासी समरपाल (37) की घर में करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।