अमृतकाल, पहले से अमृत पीने वालों के लिए : कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के ‘अमृतकाल’ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पहले से ‘अमृत’ पी रहे लोगों के लिए हैं;

Update: 2023-02-07 19:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के ‘अमृतकाल’ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पहले से ‘अमृत’ पी रहे लोगों के लिए हैं।

श्री सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के 70 करोड़ लोगों के पास जितनी संपत्ति है, उसके बराबर 21 धनाढ्यों की संपत्ति है। इन्हीं लोगों को कोविड संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि सूट-बूट वालों के लिए यह अमृतकाल है। गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ लेकिन अमीरों को कर्ज की बड़े पैमाने पर माफी दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असत्य बाेलते हैं और जोर से बोलते हैं।

उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे पहले देश में अलग- अलग मामलों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अदानी से जुड़े शेयरों में लोगों के पैसे डूब गये हैं और नियामक संस्थायें इसे मामले में कुछ नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में विदेशों से काला धन लाने के लिए विशेष जांच दल गठित करने की घोषणा की थी लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी हैं।

कांग्रेस सदस्य ने कहा कि डाॅ मनमोहन सिंह सरकार के समय 108 राफेल विमान खरीदे जाने का समझौता किया गया था और उनमें से अधिकांश का निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड में किया जाना था, लेकिन बाद की सरकार ने रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री की सलाह के बगैर ही छह राफेल विमान सीधे खरीदे। उन्हाेंने कहा कि अमृत पीने वालों से भ्रष्टाचार बढ़ा है।

उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह देश को मजबूत बनाने के लिए थी। यह देश हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का है। उन्होेंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने और राज्य में चुनाव कराने की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News