न्याय योजना के तहत किसानों को राशि वितरित

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 लाख 15 हजार किसानों को वितरित करने के लिए धान की बोनस राशि का तीसरा किस्त 110 करोड़ रुपए पहुंच चुका है;

Update: 2020-11-03 07:47 GMT

जगदलपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 लाख 15 हजार किसानों को वितरित करने के लिए धान की बोनस राशि का तीसरा किस्त 110 करोड़ रुपए पहुंच चुका है और जिला सहकारी बैंक में किसानों को वितरित किए जाने का कार्य भी चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला सहकारी बैंक में पहुंचने वाले किसानों और बैंक के अधिकारी , कर्मचारियों का कोरोना जांच भी नगर निगम एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विपणन अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बोनस की तीसरी किस्त 110 करोड़ रुपए आ गई है जिसे बस्तर संभाग के 114000 किसानों को वितरित किया जाना है और उन्हें वितरित करने का कार्य चल रहा है। जिला सहकारी बैंक के मुख्य शाखा में जो किसान अपनी बोनस की राशि लेने पहुंच रहे हैं। अब धान के बोनस का केवल 1 कि़स्त ही किसानों को दिया जाना शेष है। 

सभी किसानों की कोरोना जांच की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसके पूर्व नगर निगम और स्वास्थ्य अमले के द्वारा जिला सहकारी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की गई।

Full View

Tags:    

Similar News