अमिताभ ने साझा की अभिषेक के जन्मदिन की पार्टी से अपनी पुरानी तस्वीर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के जन्मदिन की पार्टी से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है।;

Update: 2020-03-20 16:38 GMT

मुंबई | मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के जन्मदिन की पार्टी से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अमिताभ सुपरमैन के अवतार में हाथ में एक वीडियो कैमरा लिए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अभिषेक के बचपन के दिनों में उनके लिए एक फैन्सी ड्रेस बर्थडे पार्टी..ड्रेस थीम 'सुपरमैन'..।"

काश की वास्तव में हम superman बन कर इस सभयंकर महामारी Corona Virus को सदा के लिए नष्ट कर सकते !!

T 3476 - A fancy dress birthday party for Abhishek in his very early years .. dress theme 'SUPERMAN' ..
काश की वास्तव में हम superman बन कर इस सभयंकर महामारी Corona Virus को सदा के लिए नष्ट कर सकते !! pic.twitter.com/DvT90WYs6f

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020

अभिनय की बात करें, तो अमिताभ आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ वह 'झुंड', 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में भी नजर आएंगे।

फिलहाल अभिनेता कोविड-19 के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News