अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की शूटिंग शुरू की

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्यारहवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है;

Update: 2019-08-04 14:36 GMT

मुंबई । मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्यारहवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने ट्वीट किया, "इसकी शुरुआत हो चुकी है। एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए ,11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार।

T 3247 - It has begun .. another KBC .. 19 years since it started .. 11 seasons .. and the love of all the viewers ..🙏🙏 pic.twitter.com/KEApOuv07T

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019

इस दौरान उन्होंने 'केबीसी' के सेट की कई तस्वीरें साझा कीं।

T 3248 -" It is only when the mind is free from the old that it meets everything anew, and in that there is joy" ~ Ef H

बीती हुई पुरानी बातों से जब हमें मुक्ति मिलती है , तभी जाकर एक नवल दृष्टिकोण से परिचय होता है ; और उसमें ख़ुशी मिलती है ।
~ अब pic.twitter.com/YdZPLgCbdK

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 4, 2019

'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है। अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं। केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी, लेकिन यह दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News