अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर पहुंचे डॉक्टर
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अस्वस्थ होने और उनकी चिकित्सकों की टीम के जोधपुर आने की जानकारी से उनके समर्थकों में हडकंप मच गया ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-13 13:58 GMT
जयपुर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अस्वस्थ होने और उनकी चिकित्सकों की टीम के जोधपुर आने की जानकारी से उनके समर्थकों में हडकंप मच गया ।
बच्चन यहां फिल्म अभिनेता और निर्माता आमिर खान की फिल्म “ ठग्स आफ हिन्दुस्तान “ की शूंटिंग करने काफी दिनों से जोधपुर आये हुये है।
आधिकारित सूत्रों के अनुसार उन्होंने कल रात तीन बजे तक मेहरानगढ और रॉक गार्डन पर फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया और उन पर युद्ध के दृश्य फिल्माये गये।
बच्चन ने आज सवेरे पांच बजे अपने ब्लाग पर जानकारी दी कि “ उनकी चिकित्सकों की टीम जोधपुर आ रही है । जो उन्हें फिर से तरोताजा कर देगें ।
“ इसके बाद से अफवाह फैल गयी कि वह बीमार है और मुम्बई से उन्हें लेने के लिये विशेष विमान आ रहा है।