अमित शर्मा ने वेबसाइट बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया

दुनिया के 159 देशों में ई टिकटिंग के लिए उपयोगी लगभग 32 करोड़ पृष्टों वाली चीपफ्लाइट्स ऑलडाॅटकॉम वेबसाइट बनाकर अमित शर्मा ने आईटी क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया;

Update: 2019-09-10 18:24 GMT

नयी दिल्ली । दुनिया के 159 देशों में ई टिकटिंग के लिए उपयोगी लगभग 32 करोड़ पृष्टों वाली चीपफ्लाइट्स ऑलडाॅटकॉम वेबसाइट बनाकर अमित शर्मा ने आईटी क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है और इसके जरिये से वह अब तक छह रिकार्ड बना चुके हैं।

इस वेबसाइट ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि अमित युवा स्टार्टअप के लिए प्ररेणा के स्रोत हो सकते हैं। वह इस वेबसाइट के संस्थापक भी हैं। यह विश्व की पहली ऐसी वेबसाइट है जिसमें लगभग 32 करोड़ पृष्ट है जिसका साइज 5 टीबी की वेबसाइट जितना है जो 159 देशों को आपस में जोड़ती है।

इसके लिए अमित ने 6 अलग अलग रिकार्ड भी जीते हैं जिसमें- लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019, इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2018, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019, इंडियन अचीवर बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019, एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2019 शामिल है।

 

Full View

Tags:    

Similar News