अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर, मंदिरों में की पूजा-अर्चना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे की शुरूआत धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने और मंदिरों में पूजा-अर्चना से की। ;
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे की शुरूआत धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने और मंदिरों में पूजा-अर्चना से की।
शाह सबसे पहले धारवाड़ शहर में सिद्दारुद्धा मठ गए जहां मठाधीश से उन्होंने आशीर्वाद लिया। कर्नाटक में सिद्दारुद्धा मठाधीश के भारी संख्या में अनुयायी हैं। इसके बाद वह धारवाड़ में प्रसिद्ध कवि और लेखक दिवंगत डी आर बेंद्रे के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बेंद्रे की पोती रूपा ने शाह को अपने दादा की लिखी दो पुस्तकों का अंग्रेजी संस्करण भेंट किया।
इसके बाद शाह संसद सत्र की कार्यवाही में बाधा डालने के कांग्रेस और अन्य दलों के रवैये के विरोध में उपवास पर बैठे प्रदेश के नेताओं के पास पहुंचे और धरने में शामिल हुए। उपवास पर बैठे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा, जगदीश शेट्टार और सांसद प्रह्लाद जोशी शामिल थे।