आज ग्रेटर नोएडा दौर पर आएंगे अमित शाह, यहां सीआरपीएफ सेंटर में 4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह 18 अगस्त (आज) को यूपी के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहेंगे;

Update: 2023-08-18 06:26 GMT

नई दिल्ली। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह 18 अगस्त (आज) को यूपी के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान गृहमंत्री पौधा रोपण करेंगे और सीआरपीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि सुत्याना गांव के पास सीआरपीएफ का एक विशेष कैंप है। इस कैंप में सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी को वीवीआईपी की सुरक्षा की खास ट्रेनिंग दी जाती है। यह पूरे देश में अपने किस्म का विशेष ट्रेनिंग कैंप है।

इस कैंप में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 अगस्त को विशेष पौधा रोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान वह खुद भी पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।

पौधारोपण अभियान की शुरूआत करने तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री नोएडा से सेक्टर-1 में स्थित कृषक भारतीय को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) भवन जाएंगे।

अमित शाह के पास देश के सहकारिता मंत्री का भी प्रभार है। कृभको देश की प्रमुख सहकारिता इकाई है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह का जनप्रतिनिधियों व यूपी के कुछ आला अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम भी बनाया गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News