अमित शाह छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा करेंगे

छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह राज्य का तीन दिवसीय दौरा करेंगे

Update: 2017-04-17 15:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह राज्य का तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

शाह ने भुवनेश्वर में कल समाप्त हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 90 दिनों के अपने देशव्यापी दौरे के घोषित कार्यक्रम में तीन दिन का तीन दिनों का प्रवास छत्तीसगढ़ के लिए तय किया है।

 शाह का यह दौरा मई के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धऱम कौशिक ने श्री शाह के दौरे की पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया कि शाह तीन दिनों तक राज्य का दौऱा करेंगे।

दौरे की तिथि और दौरे का पूरा प्रारूप अभी तय नही है।  शाह के इस दौरे का मुख्य मकसद अगले वर्ष के अन्त में राज्य में होने वाले चुनावों की तैयारियों को गति देना है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह इस दौरे में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उत्तरप्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद तय रणनीति काफी कारगर रही थी, उसी तर्ज पर ही वह दूसरे चुनावी राज्यो में काम करना चाहते है।
राज्य में लगातार तीन बार से भाजपा सत्ता में है, इस कारण वह यहां पार्टी कार्यकर्ताओँ के साथ ही आम लोगों से भी मिलकर सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे।

राज्य में भाजपा के भीतर कोई खुली गुटबाजी नही है। मुख्यमंत्री डा.सिंह के लगभग 14 वर्षों के कार्यकाल में सरकार एवं संगठन में काफी बेहतर तालमेल रहा है। फिर भी शाह द्वारा सरकार एवं संगठन के बीच समन्वय, मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के साथ ही चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए जाने की संभावना है।
 

Tags:    

Similar News