शाह पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में लेंगे भाग

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिष्टर की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पहली बार असम के दो दिवसीय दौरे पर आठ सितंबर को गुवाहाटी पहुंचेंगे;

Update: 2019-09-02 23:53 GMT

नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिष्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पहली बार असम के दो दिवसीय दौरे पर आठ सितंबर को गुवाहाटी पहुंचेंगे जहां वह पूर्वोत्तर परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। 

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर परिषद के बैठक में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि श्री शाह असम दौरे के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा और चर्चा करेंगे। 

श्री शाह के इस दौरे का काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि असम में एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है और 19,06,657 लोगों के नाम इस सूची में नहीं हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News