बंगाल में चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़-तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ने के उद्देश्य के साथ रविवार से राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे;

Update: 2021-03-14 18:20 GMT

कोलकाता।  केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़-तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ने के उद्देश्य के साथ रविवार से राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

अमित शाह आज अपराह्न कोलकाता हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से पश्चिम मिदनापुर में खड़गपुर के लिये हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। श्री शाह आज शाम करीब पांच बजे खडगपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद जिला तथा ब्लॉक स्तर के नेताओं से मिलेंगे। अभिनेता से राजनेता बने हिरोन चटर्जी खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

गृह मंत्री सोमवार को झारग्राम और बांकुरा जाएंगे जहां वह रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वह कल दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News