तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ जाएंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह आगामी 29 जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं;

Update: 2017-07-23 17:33 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह आगामी 29 जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं।

श्री शाह 2019 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठनों के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों से बातचीत करेंगे।

पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने श्री शाह के आने के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष राज्य के सभी 116 विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि तीन दिन में श्री शाह उत्तर प्रदेश की राजनीति पर पार्टीजनों से चर्चा करेंगे।

भाजपा ने 2019 चुनाव के लिए अभी से कमर कस लिया है और श्री शाह का कार्यक्रम इसी नजरिये से देखा जा रहा है।

भाजपा 2019 के चुनाव में राज्य में 60 फीसदी मतदाताओं का समर्थन चाहती है इसलिए उसके नेताओं ने इधर कुछ दिनों से कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी है।

Tags:    

Similar News