​​​​​​​ 29 जुलाई से अमित शाह करेंगे यूपी का दौरा

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह देश के सबसे बडे राज्य में पार्टी नई स्फूर्ति भरने के लिये अपने तीन दिवसीय दौरे पर आगामी 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं;

Update: 2017-07-27 16:11 GMT

लखनऊ। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह देश के सबसे बडे राज्य में पार्टी नई स्फूर्ति भरने के लिये अपने तीन दिवसीय दौरे पर आगामी 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं।

अागामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देेने के लिये शाह पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं। इस 92 दिन के दौरे को “प्रवास” नाम दिया गया है। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओ से मिलकर जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं।

इसी सिलसिले में वह आगामी 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने आज यहां बताया कि इस दौरान श्री शाह पार्टी के कार्यकर्ताओ और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि शाह पहले दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद अगले दो दिन पार्टी के जिलाध्यक्षों, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।
 

Tags:    

Similar News