मणिपुर में थौबल बहुउद्देशीय समेत सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मणिपुर में थौबल बहुउद्देशीय परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही सात अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे

Update: 2020-12-27 13:50 GMT

इम्फाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मणिपुर में थौबल बहुउद्देशीय परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही सात अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
थौबल बहुउद्देशीय परियोजना के निर्माण पर 1998.99 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

अमित शाह हाप्ता कांगजेईबुंग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ई-कार्यालय की भी शुरुआत करेंगे। अमित शाह 325 करोड़ रुपये की लागत वाले चूड़ाचांदपुर मेडिकल कॉलेज, 128 करोड़ वाले आईआईआईटी मयांगखांग और 950 करोड़ रुपये की लागत से मंत्रीपुरखरी में बनने वाले आईटी-सेज का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 237 करोड़ रुपये खर्च पर बनने वाले राज्य सरकारी गेस्ट हाउस जबकि करीब 50 करोड़ रुपये के बजट वाले पुलिस मुख्यालय का भी शिलान्यास करेंगे।

मणिपुर की राजधानी इम्फाल को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत 29.5 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र (आईसीसीसी) का भी निर्माण किया जायेगा।
पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी श्री शाह के साथ इस दौरान मौजूद रहेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News