बाउल गायक के घर भोजन के बाद अमित शाह ने शुरु किया भव्य रोड शो

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे

Update: 2020-12-20 15:22 GMT

शांतिनिकेतन। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे।

अमित शाह यहां से सीधे विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे , जहां उन्होंने विश्वकवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। वह संग्रहालय और संगीत भवन भी गये । शांतिनिकेतन में काफी समय बिताने के बाद अमित शाह ने रविन्द्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके आदर्शों पर भी बोत की। अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव ऐसी शख्सियत थे जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे। दूसरी धारा के प्रमुख बापू थे।

अमित शाह ने कहा कि "टैगौर ने साहित्य, संगीत, कला का संरक्षण किया, उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया। टैगौर शायद दुनिया की एक मात्र हस्ती थे जिनकी रची रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती है।"

केंद्रीय मंत्री बाद में बांग्लादेश भवन गये और इंडो-बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया जी हां भोज से पूर्व बाउल कलाकार उनके सम्मान में बाउल गीत प्रस्तुत किया। बाउल गील के आनंनद के बाद अमित शाह ने लोकगायक के घर पर भोजन किया।

अब इन सब के बाद अमित शाह ने अपना भव्य रोड शो भी शुरु कर दिया।

 

हनुमान मंदिर से डाक बंगला तक अमित शाह का रोड शो शुरु हो गया है। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

Tags:    

Similar News