बाउल गायक के घर भोजन के बाद अमित शाह ने शुरु किया भव्य रोड शो
पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे
शांतिनिकेतन। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देजनर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को शांतिनिकेतन पहुंचे।
Visited the iconic Sangeet Bhawan of Visva Bharati University, Shantiniketan.
The aura of Gurudev Tagore is still very much here. We are committed to fulfill Gurudev Tagore’s dream and restore the lost glory of Bengal. pic.twitter.com/bljZmklfuO
अमित शाह यहां से सीधे विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे , जहां उन्होंने विश्वकवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। वह संग्रहालय और संगीत भवन भी गये । शांतिनिकेतन में काफी समय बिताने के बाद अमित शाह ने रविन्द्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके आदर्शों पर भी बोत की। अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव ऐसी शख्सियत थे जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे। दूसरी धारा के प्रमुख बापू थे।
Mahatma Gandhi and Netaji Subhash Chandra Bose represented two streams of nationalism in pre-independence era of India. But both of them found their inspiration from Gurudev Tagore. It’s my privilege to pay my tributes to him at Vishwa Bharti.
- Shri @AmitShah #BengalWithBJP pic.twitter.com/0ERKlyHKIW
अमित शाह ने कहा कि "टैगौर ने साहित्य, संगीत, कला का संरक्षण किया, उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया। टैगौर शायद दुनिया की एक मात्र हस्ती थे जिनकी रची रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती है।"
गुरुदेव को जब नोबेल पुरस्कार मिला तो मैंने एक युक्ति पढ़ी थी कि गुरुदेव के ज्ञान व साहित्य को नोबेल ने acknowledge किया। मैं मानता हूं कि नोबेल ने गुरुदेव की रचनाओं को acknowledge नहीं किया, बल्कि नोबेल ने उनको सम्मानित कर खुद को acknowledge किया।
- श्री @AmitShah #BengalWithBJP
केंद्रीय मंत्री बाद में बांग्लादेश भवन गये और इंडो-बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया जी हां भोज से पूर्व बाउल कलाकार उनके सम्मान में बाउल गीत प्रस्तुत किया। बाउल गील के आनंनद के बाद अमित शाह ने लोकगायक के घर पर भोजन किया।
अब इन सब के बाद अमित शाह ने अपना भव्य रोड शो भी शुरु कर दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब। #BengalWithBJP pic.twitter.com/g9FhtwNSa1
हनुमान मंदिर से डाक बंगला तक अमित शाह का रोड शो शुरु हो गया है। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
HM Shri @AmitShah's road show in Bolpur, West Bengal. #BengalWithBJP https://t.co/2A67onTDB9