अमित शाह कल करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

शाह राजधानी से सटे दुर्ग जिले के चरोदा में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे;

Update: 2018-10-04 15:50 GMT

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर कल यहां आयेंगे।
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सरोज पाण्डेय ने आज बताया कि शाह राजधानी से सटे दुर्ग जिले के चरोदा में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

उन्होने इस सम्मेलन में लाखो महिलाओं के जुटने का दावा करते हुए कहा कि हर वर्ग की महिलाएं इसमें शामिल होंगी। उन्होने बताया कि राज्य़भर से महिलाओं का पहुंचना आज से ही शुरू हो गया है।
उन्होने बताया कि शाह के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। उनका छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेंगा। उन्होने बताया कि शाह दुर्ग में गुजराती समाज के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News