एम्स जाकर अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर का हालचाल जाना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान(एम्स) जाकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के हालचाल जाना;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-17 14:51 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान(एम्स) जाकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के हालचाल जाना ।
लंबे समय से अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर को शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स सूत्रों के अनुसार अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा और संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने भी पर्रिकर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी ।
एम्स के गेस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग के डा़ प्रमोद गर्ग की देखरेख में पर्रिकर का उपचार चल रहा है। एम्स सूत्रों ने बताया कि अभी पर्रिकर की विभिन्न जांच चल रही हैं।