राजग के चार साल पूरे, अमित शाह ने पीएम मोदी को दी बधाई
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने राजग सरकार के चार साल पूरे होने में लोक कल्याण के लिए गरीब, पिछड़ों और वंचितों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए मोदी तथा केंद्रीय मंत्रियों को बधाई दी। ;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार साल पूरे होने में लोक कल्याण के लिए गरीब, पिछड़ों और वंचितों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रियों को बधाई दी।
शाह ने राजग सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के प्रति अाभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम की वजह से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सारी जानकारी देश भर में लोगों तक पहुंची है।
उन्होंने कहा, “पिछले चार वर्षों में दशकों से विकास से दूर गरीब,पिछड़ों,वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके मंत्रिमंडल को बधाई।”
शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा,“अपने अथक परिश्रम से सरकार और पार्टी के बीच एक आदर्श समन्वय की परम्परा को मजबूती देने और मोदी सरकार के जनकल्याण के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा आभार।”