अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे, रमन सिंह ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे;

Update: 2018-06-10 16:34 GMT

अंबिकापुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनका दरिमा हवाईअड्डे पर स्वागत किया। अमित शाह अंबिकापुर में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। 

अमित शाह का स्वागत करने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, श्रम एवं खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।

अमित शाह दरिमा से हैलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचेंगे। यहां से वह दो किलोमीटर के रोड शो के बाद सभा स्थल पहुचेंगे। रोड शो के ठीक बाद पीजी कॉलेज ग्राउंड में शाह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकासयात्रा के तहत आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News