अमित मिश्रा 'बुलिया' गीत ए.आर. रहमान के लिए गाना चाहते हैं

 'बुलिया' के लिए चर्चित गायक अमित मिश्रा का कहना है कि वह भारत के 'सभी बेहतरीन संगीतकारों' के लिए गाना चाहते हैं;

Update: 2017-11-11 17:30 GMT

मुंबई।  'बुलिया' के लिए चर्चित गायक अमित मिश्रा का कहना है कि वह भारत के 'सभी बेहतरीन संगीतकारों' के लिए गाना चाहते हैं। 

वह विशेष रूप से पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ गाना चाहते हैं।

अमित मिश्रा ने कहा, "मेरे माता-पिता वास्तव में मेरे लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत रहे हैं। संगीत को लेकर उत्साहित मेरे शिक्षक भी मेरी प्रेरणा रहे हैं। संगीत ही मेरा वास्तविक जीवन है। इसके अलावा उद्योग में अच्छा काम करने वाले कैलाश खेर सर, सोनू निगम, मोहित चौहान, शान दादा जैसे सभी महान गायक मेरे लिए प्रेरणादायक हैं।"

मिश्रा का कहना है कि वह देश के सभी बेहतरीन संगीतकारों के लिए गाना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे 'जुड़वा 2' में साजिद-वाजिद के लिए गाने का मौका मिला। यह सपना पूरा होने जैसा था।" उन्होंने कहा, "मैं ए.आर.रहमान सर, मीत ब्रोस, सचिन जिगर, तनिष्क बागची के लिए गाना पसंद करूंगा।"

Tags:    

Similar News