ग्रेटर नोएडा में हाईअलर्ट के बीच बदमाशों ने विदेशी फैक्ट्री में घुसकर की चोरी, लाखों का माल उड़ाया
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है;
ग्रेटर नोएडा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है। हाई अलर्ट के बीच शहर में बड़ी घटना हुई है। अज्ञात बदमाशों ने एक विदेशी फैक्ट्री में घुसकर चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि करीब 8 लाख रुपए का सामान अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गए हैं।
इस घटना के बाद कासना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कासना कोतवाली क्षेत्र के साइट-5 में ओप्पो कंपनी के सामने निर्माणाधीन विदेशी फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि विदेशी फैक्ट्री में घुसकर रविवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने खूब हुडदंग मचाया। बदमाश करीब आठ लाख रुपए का कॉपर चुराकर फरार हो गए। इस मामले में कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।