बढ़ रहे दबाव के बीच कोरोना से लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका

अमेरिका ने कोरोना से जंग में भारत को मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के लिए शीघ्र कच्चा माल और मेडिकल उपकरण मुहैया करायेगा;

Update: 2021-04-26 10:13 GMT

नयी दिल्ली । अमेरिका ने कोरोना से जंग में भारत को मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के लिए शीघ्र कच्चा माल और मेडिकल उपकरण मुहैया करायेगा। लगातार बढ़ रहे दबाव और भारतीय NSA अजित डोभाल और अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

एक बयान में रविवार को कहा गया कि अमेरिका ने कोविड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट करते हुए कहा है, ''महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।'' 

Just as India sent assistance to the United States as our hospitals were strained early in the pandemic, we are determined to help India in its time of need. https://t.co/SzWRj0eP3y

— President Biden (@POTUS) April 25, 2021

Tags:    

Similar News