'तेरा यार हूं मैं' के कलाकारों में शामिल हुईं अमी

अभिनेत्री अमी त्रिवेदी 'तेरा यार हूं मैं' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। उनका कहना है कि यह एक दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण किरदार;

Update: 2020-06-09 15:10 GMT

मुंबई । अभिनेत्री अमी त्रिवेदी 'तेरा यार हूं मैं' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। उनका कहना है कि यह एक दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण किरदार है क्योंकि अब तक वह अधिकतर गुजराती किरदारों में ही दिखी हैं, लेकिन यह थोड़ा अलग है। वह शो में ऋषभ (अभिनेता अंश सिन्हा) के मां के किरदार में नजर आएंगी।

अमी ने कहा, "मैं सोनी सब चैनल पर इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि इसमें हल्के मिजाज की कॉमेडी पर गौर फरमाया गया है, जो कि मेरी पसंदीदा शैली भी है क्योंकि खुशियां बिखेरने में मुझे आनंद आता है। जब दर्शक अपने घरों में बैठे हैं, ऐसे समय में उन्हें हंसाने का मौका पाकर एक कलाकार के तौर पर मुझे खुशी का अनुभव होता है।"

'तेरा यार हूं मैं' जयपुर में रहने वाले एक परिवार की कहानी है और पिता-पुत्र की जोड़ी राजीव व ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती है।

Full View

Tags:    

Similar News