अमेठी: स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक छात्रा की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गईं।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 17:08 GMT
अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक छात्रा की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने यहां बताया कि पीपरपुर क्षेत्र के जनता नगर स्थत लक्ष्य नर्सरी स्कूल में जब बच्चे प्रवेश कर रहे थे तभी दीवार गिर गई और तीन बच्चे दब गए।
इस घटना में कक्षा तीन की छात्रा प्रियांशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद गुस्साये अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। हालत को काबू करने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।