अमेरिकी अभिनेत्री केरी वॉशिंगटन ने मेकअप लाइन लॉन्च किया

अमेरिकी अभिनेत्री केरी वॉशिंगटन ने महिलाओं को खूबसूरती का अहसास कराने के लिए हर प्रकार की स्किन टोन के लिए उपयुक्त एक मेकअप लाइन लॉन्च की;

Update: 2018-04-10 13:20 GMT

लंदन। अमेरिकी अभिनेत्री केरी वॉशिंगटन ने महिलाओं को खूबसूरती का अहसास कराने के लिए हर प्रकार की स्किन टोन के लिए उपयुक्त एक मेकअप लाइन लॉन्च की है। 

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, वाशिंगटन (41) ने महसूस किया कि सौंदर्य उद्योग में उपलब्ध सौंदर्य उत्पादों के ढेर सारे विकल्पों के कारण इनके चुनाव में परेशानी महसूस होती है। इसलिए उन्होंने एक सहज आई व चीक (आंख व गाल के मेकअप के लिए) पैलेट लाने का फैसला किया, जिससे महिलाएं कम प्रयास में ही अपना मनचाहा लुक पा सकें। 

वाशिंगटन ने मैरी क्लेयर पत्रिका को बताया, "सौंदर्य उद्योग में बहुत परेशानी व जटिलता महसूस होती है, इसलिए मैंने ऐसा मेकअप टूल किट लाने का फैसला किया, जिसका आप कहीं भी और किसी भी स्थिति में इस्तेमाल कर सकें।"

उन्होंने कहा, "ये पैलेट इस्तेमाल करने में आसान हैं, जिससे आप ज्यादा मेहनत किए बिना ही खूबसूरत महसूस कर सकें।"

इस मेकअप लाइन के लिए टीवी शो 'स्कैंडल' की अभिनेत्री ने न्यूट्रोजेना ब्रांड के साथ सहयोग किया है। 
 

Tags:    

Similar News