अमेरिका दक्षिणी सीमा से सैंकड़ों सैनिकों को हटाएगा

देश के भीतर वापसी के लिए कई अन्य टुकड़ियों की पहचान की गयी है और आगामी कुछ सप्ताह में ये टुकड़ियां वापस लौट जाएंगी;

Update: 2018-12-11 10:37 GMT

वाशिंगटन ।अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह मेक्सिको से लगती दक्षिणी सीमा से सैंकड़ों सैनिकों को हटाएगा।
अमेरिका के समाचार पत्र ‘द हिल’ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रोब मैनिंग ने सोमवार को पत्रकारों को कहा, “सेना की कुछ इकाइयों ने अपना काम पूरा लिया है और उनकी आंशिक तैनाती शुरू कर दी गयी है।

देश के भीतर वापसी के लिए कई अन्य टुकड़ियों की पहचान की गयी है और आगामी कुछ सप्ताह में ये टुकड़ियां वापस लौट जाएंगी।” 
 मैनिंग ने कहा कि दक्षिणी सीमा पर फिलहाल 5200 सैनिक तैनात हैं। इसमें पहले ही पूर्व तैनाती की संख्या 5900 से कमी की जा चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News