अमेरिका: फ्लोरिडा के हवाईअड्डे पर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका के फ्लोरिडा के हवाईअड्डे पर रविवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 11:16 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा के हवाईअड्डे पर रविवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विमान सुबह लगभग 7.15 बजे घने कोहरे के बीच टांपा से लगभघ 64 किलोमीटर पूर्व में बारटॉ म्यूनिसिपल हवाईअड्डे से उड़ान भर रहा था कि अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और विमान में आग लग गई।
पॉक काउंटी के शेरिफ ग्रेडी जुड ने कहा, "अज्ञात कारणों से विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।"
शेरिफ ने यह भी कहा कि अभी हताहत हुए लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है।