अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस ने दिया इस्तीफा

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस ने सरकारी दौरों के लिए महंगे निजी विमानों में सफर करने के कारण विवादों में आने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2017-09-30 10:49 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस ने सरकारी दौरों के लिए महंगे निजी विमानों में सफर करने के कारण विवादों में आने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्राइस ने मई से अब तक 26 निजी विमानों में यात्रा के लिए चार लाख डॉलर खर्च करने के लिए करदाताओं से माफी मांगी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइस का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उनकी जगह डॉन जे राइट को कार्यकारी स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दौरों के लिए यात्रा कर रहे सरकारी अधिकारियों के अलावा बाकी सभी सरकारी दौरों के लिए व्यावसायिक उड़ानों में ही यात्रा करने का प्रावधान है।
 

Tags:    

Similar News