अमेरिका ने किया दिल्ली मॉडल को फॉलो : केजरीवाल

दिल्ली में शुरू की गई प्लाजमा थेरेपी लगभग 900 से अधिक कोरोना रोगियों के उपचार में फायदेमंद रही है;

Update: 2020-08-26 03:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में शुरू की गई प्लाजमा थेरेपी लगभग 900 से अधिक कोरोना रोगियों के उपचार में फायदेमंद रही है। अब प्लाजमा थेरेपी का इस्तेमाल अमेरिका में भी शुरू किया गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक देश की राजधानी में कोरोना के खिलाफ में प्लाज्मा थेरेपी को मिली सफलता को देखते हुए, अब विदेशों में दिल्ली मॉडल का अनुकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सबसे पहले प्लाज्मा दिल्ली के अंदर इस्तेमाल होना चालू हुआ, पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हम लोगों ने दिल्ली में प्लाज्मा का सबसे पहले ट्रायल किया और अभी तक प्लाज्मा देकर 900 से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका के अंदर भी प्लाज्मा पर काम शुरू होगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "जो काम दिल्ली में ढाई महीना पहले शुरू हुआ था, वो काम अब अमेरिका के अंदर राष्ट्रपति ट्रंप ढाई महीने बाद शुरू करने जा रहे हैं। दिल्ली की कहानी एक तरफ से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, कि दिल्ली के अंदर लोगों ने मिलकर किस तरह से कोरोना की स्थिति को कंट्रोल किया।"

बीते छह महीनों के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार का टैक्स कलेक्शन भी कम हो गया। दिल्ली सरकार के मुताबिक टैक्स बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की हालत काफी नाजुक है।

Full View

Tags:    

Similar News