अमेरिका : पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2000 की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में लगभग 2000 मौतें हुई हैं जबकि इस दौरान 36,100 से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-26 09:37 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में लगभग 2000 मौतें हुई हैं जबकि इस दौरान 36,100 से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1995 मौते हुई हैं। शुक्रवार को अमेरिका में 3,332 मौतें हुई थीं जबकि गुरुवार को 2139 मृत्यु हुई थीं।
आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से कुल 53,300 मौतें हुई हैं वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 933000 हो गयी है। अमेरिका इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होना वाला देश है जहां इस बीमारी से अबतक सबसे अधिक मौतें हुई हैं।