अमेरिका : बाढ़ में फंसे 17 हाइकर्स को बचाया गया
अमेरिकी राज्य एरिजोना में बाढ़ के कारण एक पहाड़ पर फंसे 17 हाइकर्स को खोज और आपातकालीन कर्मियों द्वारा बचा लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 12:59 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य एरिजोना में बाढ़ के कारण एक पहाड़ पर फंसे 17 हाइकर्स को खोज और आपातकालीन कर्मियों द्वारा बचा लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीमा काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट (पीसीएसडी) के अनुसार, दमकल कर्मियों और खोज व बचाव अधिकारियों की एक टीम ने रविवार रात से लेकर सोमवार तड़के कड़ी मशक्कत से इन 17 हाइकर्स को सुरक्षित बचाया।
इन लोगों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है।
एरिजोना के केनयोन में पिछले सप्ताह अचानक आई बाढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई थी।