एम्बूलेंस को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर : दो की मौत
भोपाल रोड पर भापेल तिराहा के समीप गुजरात राज्य के भावनगर से शव लेकर जा रही एम्बूलेंस को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-16 21:29 GMT
सागर । मध्यप्रदेश के सागर में एम्बूलेंस और अज्ञात वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मोतीनगर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि शनिवार-रविवार दरम्यिानी रात्री में सागर भोपाल रोड पर भापेल तिराहा के समीप गुजरात राज्य के भावनगर से शव लेकर जा रही एम्बूलेंस को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एम्बूलेंस चालक और सुखलाल सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताया गया कि एम्बूलेंस चालक रास्ता भटक गया था। तभी तीव्रगति से जा रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एम्बूलेंस को टक्कर मार दी।