महापौर व पार्षद के खिलाफ जांच की मांग
अंबिकापुर ! अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर मुक्तिपारा मोहल्ले में एक विधवा महिला का जमीन हड़पने तथा अवैध उगाही का आरोप लगाते हुये;
महिला के मकान तोडऩे व रिश्वत मांगने के आरोप का मामला
अंबिकापुर ! अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर मुक्तिपारा मोहल्ले में एक विधवा महिला का जमीन हड़पने तथा अवैध उगाही का आरोप लगाते हुये निगम नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने सत्तापक्ष के पार्षद जॉन लकड़ा व महापौर के विरूद्ध गांधीनगर थाने में शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष ने पार्षद जॉन लकड़ा को हटाने की मांग को लेकर सरगुजा कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष के साथ विपक्ष के पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुये पार्षद जॉन लकड़ा व महापौर के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है।
विपक्ष ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सहित सरकार के आला अफसरों को भी पत्र प्रेषित किया है। सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अटल आवास के पास मुक्तिपारा, गांधीनगर में शासकीय नजूल भूमि खसरा क्रमांक 120ध्1, रकबा 39.74 एकड़ भूमि में से लगभग 40 डिसमील भूमि पर कई वर्षों से से कब्जा कर मकान बाड़ी बनाकर कमला विश्वकर्मा नामक महिला अपने परिवार के साथ निवास कर गुजर-बसर करती आ रही थी। आगे बताया गया कि काबिज भूमि पर ही सडक़ निकाले जाने पर लगभग 20 डिसमिल भूमि सडक़ में अधिग्रहित कर ली गई थी और शेष बची भूमि 20 डिसमिल आवेदिका के कब्जे में है, जिसमें उसका मकान बाड़ी स्थित है। विपक्ष का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 4 का पार्षद जॉन लकड़ा महिला की काबिज 20 डिसमिल जमीन में 5 डिसमिल जमीन के 50 हजार रूपये देने की मांग की थी और अगर जमीन और पैसा 50 हजार नहीं मिला तो आवेदिका को बर्बाद कर देने की धमकी दी गई। महिला के जैसे-तैसे 30 हजार की व्यवस्था कर पार्षद जॉन लकड़ा को दिया गया तथा शेष राशि 20 हजार की व्यवस्था कर महिला दे देगी। इसके बाद बकाया 20 हजार न मिलने पर पार्षद जॉन लकड़ा आक्रमक हो गया तथा वह आवेदिका को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि पैसे न मिलने पर वह आवेदिका का घर तोड़वाकर पूरे 20 डिसमिल भूमि पर कब्जा कर लेगा। महिला द्वारा आवासीय मकान तोड़े जाने की सूचना पर गत 16 मार्च को कलेक्टर सरगुजा से मुलाकात कर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आत्मदाह करने की सूचना देकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी। कलेक्टर द्वारा महिला के आवेदन को एसडीएम अम्बिकापुर को जांच कर तत्काल कार्यवाही हेतु भेजा गया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आवेदिका के साथ जिस प्रकार का कृत्य किया गया है, वह आपराधिक कदाचरण की श्रेणी में आता है। नेता प्रतिपक्ष ने पार्षद जॉन लकड़ा एवं महापौर डॉ अजय तिर्की द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये गंभीर आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने मांग की है कि महिला के आवेदन पर जांच कराकर दोषी अनावेदकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष व एल्डरमैन श्रीमती शकुन्तला पांडेय ने भी गांधीनगर थाने में ज्ञापन सौंप पूर्व में महापौर डॉ अजय तिर्की द्वारा की गई शिकायत को निराधार बताते हुये उचित जांच व कार्यवाही करने की मांग की है।
आरोप निराधार व तथ्यहीन-महापौर
अपने व दल के पार्षद पर लगे आरोप के संदर्भ में महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि विपक्ष द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है। उनके द्वारा लगाये गये तमाम आरोप बेबुनियाद व तथ्यहीन हैं। श्री तिर्की ने आगे कहा कि निश्चित ही मामले की जांच होनी चाहिये और दोषियों पर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजना चाहिये। महापौर ने चुटकी लेते हुये यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष को शासकीय भूमि के आबंटन का अधिकार भी मिल गया है।