भटके शावक व हथनी की करेंट से मौत
अम्बिकापुर ! गन्ने के खेत में घेराबंदी किये जीआई तार की चपेट में आने से चार वर्षीय शावक व हथनी की करेंट लगने से मौत हो गई है।;
26 हाथियों के दल से भटके थे दोनों
अम्बिकापुर ! गन्ने के खेत में घेराबंदी किये जीआई तार की चपेट में आने से चार वर्षीय शावक व हथनी की करेंट लगने से मौत हो गई है। घटना सूरजपुर जिला के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र स्थित बगड़ा खास ग्राम के नरघटिया नाले के किनारे की है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथी के शव को पोस्टमार्टम उपरांत कफन-दफन की तैयारी में जुट गये थे।
ग्राम बगड़ा निवासी प्रेमु पिता अतिबल के खेत में ग्राम का ही जयसाय नामक व्यक्ति नरघटिया नाला के किनारे गन्ने का फसल लगाया था। जयसाय द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से खेत के चारों ओर जीआई वायर से घेराबंदी की गई थी। सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात 26 हाथियों के दल से भटके एक चार वर्षीय शावक व हथनी गन्ने की खेत में घूसते समय करेंट की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को इसकी खबर तब लगी जब मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण नाले के किनारे गये हुये थे। शावक व हथनी के शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंच पंचनामा उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराने व कफन-दफन की तैयारी में जुटे हुये थे। वन परिक्षेत्र के हाथी प्रभारी जगतलाल पैकरा व रेंजर अनिल ंिसह ने जांच उपरांत ग्रामीण के ऊपर कार्यवाही की बात कही है।