तेज़ बारिश के चलते अंबिकापुर और बिलासपुर मार्ग बंद

छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं जशपुर में दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एक पुल बह जाने से यह मार्ग अवरूध्द हो गया है;

Update: 2017-06-30 14:00 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं जशपुर में दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एक पुल बह जाने से यह मार्ग अवरूध्द हो गया है। 

अंबिकापुर कलेक्टर किरण कौशल ने यूनीवार्ता को बताया कि इस मुख्य मार्ग के बंद हो जाने के बाद कोरबा-बिलासपुर आवागमन पर खासा असर पड़ा है। गुरूवार को सरगुजा में तेज बारिश के बाद अटेम नदी पर बनाया गया परिवर्तित मार्ग का पुल बह गया है। इससे सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहाल कराने में अभी समय लग सकता है, इस वजह से वाहनों को सूरजपुर के लंबे मार्ग से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News