फिल्म 'गली' में चार्ली प्लमर के साथ काम कर रही हैं अम्बर हर्ड
अमेरिकी अभिनेत्री अम्बर हर्ड फिल्म 'गली' में अभिनेता चार्ली प्लमर के साथ काम कर रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-30 17:52 GMT
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री अम्बर हर्ड फिल्म 'गली' में अभिनेता चार्ली प्लमर के साथ काम कर रही हैं।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म में केल्विन हैरिसन जूनियर, जैकब लैटीमोर, एलिस ईव और जोनाथन मेजर्स जैसे कलाकार भी हैं।
इस फिल्म से नैबिल एल्डर्किन बतौर फिल्म निर्देशक आगाज कर रहे हैं। वह संगीत वीडियो निर्देशक रह चुके हैं।
मार्कस गिल्लौरी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म में अभिनेत्री प्लमर की मां की भूमिका में हैं।
हर्ड फिल्म 'जस्टिस लीग' में मेरा के किरदार में नजर आई थीं और वह फिल्म 'एक्वामैन' में जेसन मोमोआ के साथ नजर आएंगी, जो दिसंबर में रिलीज होगी।