अम्बा प्रसाद क्रिंकेट अकादमी ने जीडी गोयनका को 28 रनों से दी षिकस्त

अम्बा प्रसाद क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मैच में जी डी गोयनका अकादमी को 28 रन से हरा दिया;

Update: 2022-11-20 23:26 GMT

ग्रेटर नोएडा। अम्बा प्रसाद क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मैच में जी डी गोयनका अकादमी को 28 रन से हरा दिया। ग्रेटर नोएडा के ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल मे खेले गए क्रिकेट मैच में अम्बा प्रसाद क्रिकेट अकादमी के कप्तान अर्पित सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान अर्पित सिंह ने 17 बॉल में 5 चौके के साथ 22 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी उसके बाद यशवीर सिंह ने 71 रन, राजेश मिश्रा के द्वारा 38 रन बनाकर अच्छी साझेदारी दी, देव्यांश 21 रन, सारंग 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे, 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाकर 263 रन का लक्ष्य दिया।

जबाब में उतरी जी डी गोयनका की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनका पहला विकेट 4रन पर ही अर्पित ने बोल्ड कर दिया, मिडिल ऑर्डर में केशव राज धुंआधार 71 रन दिव्या 62 पारस तिवारी 32 रन की बहुमूल्य पारी के बावजूद टीम की हार को टाल नहीं सके और पूरी टीम 23.4 ओवर में 234 रन बनाकर आल आउट हो गईं।

मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार यशवीर को मिला। इस मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी उ.प्र. अम्बा प्रसाद, पूर्व डायरेक्टर जनरल भारत सरकार डा. शीतला प्रसाद, प्रवीण भारतीय(क्रप्सन फ्री इण्डिया) विनोद सोलंकी, अमर जीत सिंह, अनिल विष्ट आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News