ग्रेजुएशन समारोह में बच्चों दी मनमोहक प्रस्तुति

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी कक्षा-5 तथा केजी के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2023-02-12 06:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी कक्षा-5 तथा केजी के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत केजी छात्रों को प्राथमिक कक्षा में प्रवेश तथा पाँचवीं कक्षा के छात्रों को जूनियर कक्षा में प्रवेश दिया जाता है।

समारोह का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल ने मुख्यातिथि प्रो.डॉ. शिवकुमार निदेशक जीएनआईओटी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया। सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना की अद्भुत प्रस्तुति तथा ग्रेजुएशन गीत को प्रस्तुत किया।

 

मुख्यातिथि ने अपने उदबोधन में विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावक गण भी कार्यक्रम की बहुत सराहना की। अंत में विद्यालय की प्राथमिक वर्ग की क्वार्डिनेटर सुमन तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समापन की घोषणा किया।

Full View

Tags:    

Similar News