राजस्थान में हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन: वासुदेव देवनानी
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन हो रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-05 17:24 GMT
अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन हो रहा है।
देवनानी ने आज यहां नहर मोहल्ला पट्टी कटला स्थित राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 70.62 लाख की राशि से नवनिर्मित तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण एवं छह कक्षा कक्षाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो हजार स्कूलों में आधुनिक कमरों का निर्माण कराया गया है। अकेले अजमेर उत्तर क्षेत्र में दस करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न स्कूलों में कक्षा कक्षों का निर्माण एवं विस्तार किया गया है।