अमायरा दस्तूर फिल्मों की गुणवत्ता पर ध्यान देती है
अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह फिल्मों की संख्या के बजाय उनकी गुणवत्ता पर ध्यान देती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-15 12:52 GMT
नई दिल्ली। अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह फिल्मों की संख्या के बजाय उनकी गुणवत्ता पर ध्यान देती हैं और वह अपनी फिल्मों का चयन बेहद सोच-समझकर करती हैं।
अमायरा ने आईएएनएस को ई-मेल के जरिए बताया, "मैंने दो बॉलीवुड फिल्मों, एक तमिल फिल्म और एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में काम किया है।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिल्में बेहद सोच समझ कर चुनती हूं और इसलिए मैंने डेढ़ साल के अपने करियर में 'कुंग फू योगा' जैसी फिल्म की।"
फिलहाल अभिनेत्री अपनी फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो आठ सितंबर को रिलीज होगी।
उन्होंने बताया कि वह दो तेलुगू और एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं।
अमायरा (24) का कहना है कि अब वह रुपहले पर्दे पर ज्यादा नजर आएंगी।