दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही
दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन के लिए यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है और अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा 40 दिन तक चलेगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-07 11:07 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन के लिए यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है और अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा 40 दिन तक चलेगी।
एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि बालताल और पहलगाम आधार शिविरों से आज तड़के यात्रियों के नये जत्थे पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि पंजतरनी में रात्रि में ठहरे तीर्थयात्री भी सुबह गुफा की ओर रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि सबसे छोटे मार्ग बालताल और परम्परागत पहलगाम मार्गों से कल 15,335 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये। इसे मिलाकर अब तक महिलाओं और साधुओं समेत 1,05,380 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।