अमरनाथ: राजस्थान के श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत
दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आए राजस्थान के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हाे गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-02 12:07 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आए राजस्थान के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हाे गई है। यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान निवासी सोमनाथ को रास्ते में बेरीमार्ग पर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तत्काल समीप के चिकित्सा शिविर में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया।
यह यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी और अब स्वास्थ्य कारणों, आतंकी हमलों तथा हादसों में लगभग 45 यात्रियों की मौत हो चुकी है। यह यात्रा 40 दिन तक चलती है और सात अगस्त को पवित्र छड़ी मुबारक को यात्रा समापन की पूजा के लिए गुफा के भीतर ले जाने के बाद यात्रा औपचारिक रूप से संपन्न हो जाएगी।