अमरजीत की हादसा नहीं हत्या :जाप

अमरजीत सिंह की गुजरात में हिंसा के दौरान रॉड से पीटकर हत्या कर दी, जबकि वहां की पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है;

Update: 2018-10-15 14:47 GMT

गया। जन अधिकार पार्टी (जाप) एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आज गुजरात में कथित रूप से मारे गये अमरजीत के शव के साथ शहर के जयप्रकाश झरना के समीप विरोध प्रदर्शन किया।

जाप के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी युवक अमरजीत सिंह की गुजरात में हिंसा के दौरान रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि वहां की पुलिस-प्रशासन इसे सड़क दुर्घटना बता रही है।

उन्होंने कहा कि वहीं, दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी इसे सड़क दुर्घटना में हुई मौत बताते फिर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला भी फूंका।

सिंह ने कहा कि मोदी को बिहारियों के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंट बनकर रह गए हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सुशील मोदी बताएं कि क्या घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और यदि नहीं था तो उन्हें कैसे पता चल गया कि बिहार के युवक की मौत सड़क दुर्घटना हुयी है। 

Full View

Tags:    

Similar News